जनक्रान्ति लाने का कार्य करता है पत्रकार : विजय सिंह
दैनिक भास्कर मुम्बई के स्थानीय सम्पादक का जौनपुर आगमन पर हुआ स्वागत
जौनपुर। मीडिया लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है जो सामाजिक चेतना जागृत करने का कार्य सदियों से करता आ रहा है। लोकतन्त्र में जनता को जागरूक होना आवश्यक है। समाचार पत्र सामाजिक चेतना का वह आईना है जो समाज की वस्तुस्थिति का यथार्थ चित्रण करता है। अपनी कलम का उपयोग सामाजिक सरोकार एवं जनक्रान्ति लाने में करता है। पत्रकारों ने सामाजिक चेतना फैलाकर देश को विकसित किया है। उक्त बातें दैनिक भास्कर मुम्बई के स्थानीय सम्पादक विजय सिंह ने जौनपुर प्रवास के दौरान सोमवार को अपने पुराने पत्रकार साथियों के बीच कही।
श्री सिंह के 5 दिवसीय प्रवास के दौरान सोमवार की शाम राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तेजस टूडे के मुख्य कार्यालय पर आगमन हुआ। इस दौरान समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्थानीय सम्पादक श्री सिंह का स्वागत किया। साथ ही उनके साथ आये अतिथियों का भी सम्मान किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल से पत्रकारिता के लिये सम्मानित अंकित जायसवाल, मान्यताप्राप्त पत्रकार शुभांशू जायसवाल, समाजसेवी अजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment