- कृपाशंकर यादव प्रथम, विपिन मौर्य एडवोकेट द्वितीय व पंकज बिन्द तृतीय पुरस्कार से किये गये सम्मानित
- राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ का परिचय, विचार-विमर्श एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोई भी समाचार पत्र तभी सफल हो सकता है जब उस पत्र से जुड़े सभी लोग एक समान मेहनत करते हैं। मेहनत का फल अच्छा होता है, इसलिये सभी को मेहनत अवश्य करनी चाहिये। जिस संस्थान से आप जुड़े हैं, उसके विकास के लिये जितनी जिम्मेदारी संचालक की होती है, उतनी जिम्मेदारी उससे जुड़े सभी लोगों की भी बनती है। उक्त बातें जौनपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ की शुक्रवार को आयोजित परिचय, विचार-विमर्श एवं सम्मारोह में समाचार पत्र के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने कही।
जौनपुर। कोई भी समाचार पत्र तभी सफल हो सकता है जब उस पत्र से जुड़े सभी लोग एक समान मेहनत करते हैं। मेहनत का फल अच्छा होता है, इसलिये सभी को मेहनत अवश्य करनी चाहिये। जिस संस्थान से आप जुड़े हैं, उसके विकास के लिये जितनी जिम्मेदारी संचालक की होती है, उतनी जिम्मेदारी उससे जुड़े सभी लोगों की भी बनती है। उक्त बातें जौनपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ की शुक्रवार को आयोजित परिचय, विचार-विमर्श एवं सम्मारोह में समाचार पत्र के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने कही।
इसके पहले श्री जायसवाल के अलावा समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल एवं प्रबन्धक/विज्ञापन व्यवस्थापक शुभांशू जायसवाल (मान्यताप्राप्त पत्रकार) को मंचासीन कराया गया जिसके बाद मां सरस्वत के चित्र पर सभी मंचासीनों ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् प्रबन्धक/विज्ञापन व्यवस्थापक श्री जायसवाल ने स्वागत भाषण किया।
तत्पश्चात् अभिभावक के रूप में मौजूद डीएनए के ब्यूरो चीफ प्रमोद जायसवाल, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक चिटकारिया, वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव, समाचार पत्र दैनिक आज के संजय अस्थाना, वाराणसी के युवा समाजसेवी/उद्यमी बृजेश सिंह चौहान एवं अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव फौजी अपना आशीर्वाद दिया।
इसके बाद जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, विशेष संवाददाता कृपाशंकर यादव (मान्यताप्राप्त पत्रकार), जिला अपराध संवाददाता रमेश चन्द्र यादव, नगर संवाददाता संजय शुक्ला, संवाददाता महेन्द्र प्रताप चौधरी, न्यायालय संवाददाता महेन्द्र प्रजापति, साप्ताहिक तेजस टूडे के जिला संवाददाता चन्द्र प्रकाश तिवारी, केराकत प्रतिनिधि राजेश साहू, मछलीशहर प्रतिनिधि विपिन मौर्य एडवोकेट, शाहगंज प्रतिनिधि चन्दन अग्रहरि, बदलापुर प्रतिनिधि डा. संजय यादव, धनियामऊ प्रतिनिधि बेचन बिन्द, चौकियां धाम प्रतिनिधि विपिन सैनी, पचहटियां प्रतिनिधि राजकुमार मौर्य, मल्हनी प्रतिनिधि बृजेश यादव, महराजगंज प्रतिनिधि पंकज बिन्द, मुफ्तीगंज प्रतिनिधि विपिन तिवारी, धर्मापुर प्रतिनिधि राजेश पाल, थानागद्दी प्रतिनिधि दिलीप कुमार, जलालपुर प्रतिनिधि अतुल राय, पराऊगंज प्रतिनिधि श्यामधनी यादव, मुंगराबादशाहपुर प्रतिनिधि अमित शुक्ला, चंदवक प्रतिनिधि विनोद कुमार, सिकरारा प्रतिनिधि सौरभ सिंह, फतेहगंज प्रतिनिधि राकेश यादव सहित अन्य प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया।
इसी क्रम में सबसे अधिक विज्ञापन देने वालों की श्रेणी में विशेष संवाददाता कृपाशंकर यादव को प्रथम, मछलीशहर संवाददाता विपिन मौर्य एडवोकेट को द्वितीय एवं महराजगंज संवाददाता पंकज बिन्द को तृतीय पुरस्कार के रूप में ‘तेजस रत्न’ एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संजय जायसवाल, चन्दन श्रीमाली, वैभव जायसवाल, वैभव वर्मा, आदर्श प्रजापति सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत सूरज जायसवाल एवं प्रियांशू जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन दयाराम गुप्ता ने किया। अन्त में समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्वागत भाषण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ करते प्रबन्धक/विज्ञापन व्यवस्थापक शुभांशू जायसवाल। |
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते डीएनए के ब्यूरो चीफ प्रमोद जायसवाल। |
![]() |
समारोह को सम्बोधित करते अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव फौजी। |
उपस्थित लोगों का स्वागत करते केराकत प्रतिनिधि राजेश साहू। |
समारोह में उपस्थित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि बंधु। |
![]() |
प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये प्रतिनिधियों को सम्मानित करते अतिथिगण। |
![]() |
प्रथम आये मान्यताप्राप्त पत्रकार कृपाशंकर यादव को तेजस रत्न देते वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव सहित अन्य अतिथिगण। |
तेजस टूडे जैसी इमारत को इतनी ऊंचाई प्रदान करने वाले पिलर रूपी साथी अजय पाण्डेय, रमेश चन्द्र यादव व महेन्द्र प्रजापति का परिचय कराते समूह सम्पादक रामजी जायसवाल। |
![]() |
समारोह को सम्बोधित करते समूह सम्पादक रामजी जायसवाल। |
कार्यक्रम समाप्ति पर मंचासीन अतिथियों के साथ मौजूद समारोह में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कलम के सिपाही। |
A treatment of incremental forming analysis shows the detailed steps within the deformation of a blank throughout forming. Springback analysis, which performs an essential role in compensating die geometry in order that the blank formed extra intently matches the ultimate part shape, is also be|can be} included. Finally, an summary of the main forming simulation software program package is supplied. A sheet steel gauge (sometimes spelled "gage") best shower curtain liner signifies the usual thickness of sheet steel for a selected material. As the gauge number increases, the material thickness decreases. Modern Sheet Metal is a full-service sheet steel contractor with in depth experience in HVAC design, fabrication, and installation.
ReplyDelete