जौनपुर : नगर के होटल रिवर व्यू में जेब्रा संस्था द्वारा आयोजित सप्तम् सामूहिक विवाह सेवाव्रती सहयोगी सम्मान समारोह में नया सबेरा डॉट कॉम को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम जी आईएएस, सचिव सामान्य प्रशासन उ.प्र., विशिष्ट अतिथि नागेंद्र प्रसाद सिंह आईएएस आयुक्त ग्राम विकास उ.प्र., संस्थाध्यक्ष संजय सेठ ने अंगवस्त्रम् और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

MR. JOURNALIST ANKIT JAISWAL


MR. JOURNALIST ANKIT JAISWAL